हर साल चार लोगों को दी जाती थी अनुमति

इस बार एक ही व्यक्ति को सौंप दी कमान

एडीएम फाइनेंस से जांच करने की मांग

आगरा। दीपावली पर लगने वाली पटाखा स्टॉल के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप है। पूर्व पार्षद कपिल वाजपेयी ने इस संबंध में एडीएम फाइनेंस राजकुमार को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।

एक ही को सौंप दी जिम्मेदारी

पटाखा स्टॉल के भूमि आवंटन के लिए आठ दावेदारों के नाम खारिज कर प्रशासन ने एक व्यक्ति के हाथ में कमान सौंप दी है। विगत वर्षो में चार लोगों को दुकान आवंटन की अनुमति दी जाती रही है।

राजस्व भी कम मिला

बता दें, कोठी मीना बाजार में हर वर्ष अस्थाई पटाखों स्टॉल लगाई जाती है। वर्ष 2011 में 10 हजार वर्ग गज के लिए 40 हजार रुपये, 2012 में इतनी ही जमीन के लिए 80 हजार रुपये, 2013 में 20 हजार वर्ग गज के लिए एक लाख 40 हजार रुपये जमा कराए गए। वहीं मौजूदा समय में 40 हजार वर्ग गज के लिए मात्र एक लाख 54 हजार रुपये ही जमा कराए गए हैं।

सिटी में 23 स्थानों सजेंगी पटाखा स्टॉल

सिटी में 23 स्थानों पर अस्थाई पटाखा स्टॉल लगेंगी। इसके लिए प्रशासन ने 21 से 24 अक्टूबर तक का अस्थाई लाइसेंस दिया है। इस दौरान सभी लाइसेंस धारकों को विस्फोटक अधिनियम 1984 के अधीन शर्तो का अनुपालन करना होगा।