- डीएम के निर्देश के बावजूद धीमी गति से चल रहा काम

-रखा गया था बैठक में शिक्षा विभाग की तरफ से ही प्रस्ताव

आई कंसर्न

मेरठ-पब्लिक स्कूलों की शिकायत के लिए बनी शिकायत सेल की योजना पहले ही फेल हो गई है। डीएम समीर वर्मा के निर्देशों के बावजूद अभी तक शिक्षा विभाग में कोई सेल नहीं बनाया गया है। जबकि कुछ दिनों पहले हुई बैठक में ये प्रस्ताव खुद शिक्षा विभाग की तरफ से ही रखा गया था। ऐसे में शिक्षा विभाग अपनी ही बात से खुद पीछे हट रहा है।

शिकायतों के लिए बना सेल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही डीएम ने पब्लिक स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग के साथ एक मीटिंग की थी। जिसमें शिक्षा विभाग की तरफ से ये प्रस्ताव आया था कि उनके विभाग में एक शिकायत सेल बना दिया जाए। जो शिकायत सुनकर जल्द समाधान करें। लेकिन स्कूलों की मनमानी पर काबू पाने के लिए अभी तक कोई सेल नहीं बना है। योजना पहले ही फेल हो गई है

धीमी गति से चल रहा है काम

विभाग की माने तो अभी सेल बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। टीम में किसे शामिल करना है कैसे काम करना है इसकी योजना बनाई जा रही है। लेकिन देखा जाए तो सभी एडमिशन हो चुके है, अप्रैल माह भी खत्म हो गया है ऐसे में बुक्स व कॉपियों की खरीदारी का काम भी खत्म हो गया है। अभी तक सेल नहीं बना है तो बाद में सेल बनाने से क्या फायदा होगा। विभाग की धीमी गति के चलते पेरेंट्स को इस सेल का कोई फायदा नहीं होने वाला है।

---

सेल के गठन की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही टीम बनेगी और काम शुरु हो जाएगा। जबतक टीम नहीं बनती शिकायतें विभाग द्वारा सुनी जा रही है।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस

---

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए तत्काल सेल के गठन के आदेश दिए गए थे। अभी तक सेल का गठन नहीं हुआ, ये गंभीर लापरवाही है। डीआईओएस से पूछा जाएगा।

समीर वर्मा, डीएम, मेरठ