PATNA CITY : सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को फ्भ्0वें प्रकाशोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने काम में बरती गई लापरवाही को तुरंत सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने करीब तीन घंटे तक कई एरिया में पैदल और वाहन से भ्रमण कर जायजा लिया। तख्तश्री पटना साहिब के नए दर्शन ड्योढ़ी के पास पहुंचने पर उनका स्वागत तख्तश्री कमेटी के सरजिंदर सिंह, एमएस छाबड़ा, आरएस जीत, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के ओपी साह, ईश्वरलाल अग्रवाल, शशिकांत गुप्ता और अनंत अरोड़ा ने किया। इसके बाद सीएम पहले हरिमंदिर गली पहुंचे। रास्ते में अंबर की मस्जिद, जर्जर मकान और बिजली तार को फौरन ठीक कराने का निर्देश दी और अफसरों की क्लास भी लगाई। गुरुद्वारा के पुराने ड्योढ़ी के सटे जर्जर छज्जा और गिर रहे गंदे पानी की ओर ध्यान दिला आदेश दिया। आगे नए पीसीसीसी के गड्ढे को भरने का आदेश दिया।

टेंट सिटी की ली जानकारी

दरिबाबाज बहादुर लेन होते बाड़े की गली की तरफ उबड़-खाबड़ रास्ते से निकले और कंगन घाट पहुंचे। रास्ते में चौक थाना के नए पर्यटक भवन को देखा और टूटे-पुराने भवन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीएम कंगन घाट में बनने वाले पर्यटक भवन और गुरु गोविंद सिंह भवन के अलावा टेंट सिटी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जगह-जगह बिजली तार दुरुस्त करने को हिदायत दी। अंडरग्राउंड पार्किंग के पास भी कुछ काम ठीक करने को कहा।

सोलर पंप लगाने का निर्देश

सीएम गुरु का बाग गुरुद्वारा गए। यहां तालाब के पानी की सफाई और जल निकासी का आदेश दिया। सीएम नीतीश कुमार ने यहां दो सोलर पंप लगाने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, डीजीपी पीके ठाकुर, पीआरडीए के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरात्रा, नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, प्रत्यय अमृत, आर लक्ष्मणन, हरजोत कौर, आरसीडी के सचिव पंकज कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, डिवीजनल कमिश्नर आनंद किशोर, आईजी नैयर हसनैन खां, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, एसपी साइली धूरत, एसडीओ योगेंद्र सिंह, एएसपी हरिमोहन शुक्ला आदि थे।

सीएम हाउस में करौंदे का पौधा

सीएम गुरुद्वारा मैनी संगत बाललीला पहुंचे। जहां उनका स्वागत बाबा गुरविंदर सिंह, मनोज त्रिवेदी आदि ने किया। सीएम ने दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्हें सरोपा एवं तलवार भेंट की गई। उन्होंने कैंपस की सफाई, हरियाली एवं बिल्डिंग की तारीफ की। उन्हें बताया गया कि दशमेश पिता ने दातून के बाद उसे जमीन में बो दिया । इससे करौंदे का पेड़ हुआ। उन्होंने पौधे को आशीष दिया कि इसका फल संतान की इच्छा रखने वाले, दिव्यांग या कामना रखने वाले अरदास कराने के बाद खाएंगे तो उनकी कामना पूरी होगी।

यात्री शेड और रेल पटरी का हो विस्तार

पटना साहिब स्टेशन का फ्भ्0वें गुरुपर्व पर महत्वपूर्ण भूमिका होगी। स्पेशल ट्रेन से लेकर अन्य गाडि़यों से लोग यहां पहुंचेंगे। भीड़ मैनेजमेंट के साथ यात्री सुविधाओं का इंतजाम करना होगा। पूछताछ काउंटर के पास वायरिंग ठीक करने की बात कही। उन्होंने प्लेटफॉर्म दो और तीन पर यात्री शेड और रेल पटरी का विस्तार करने की बात कही। एक प्लेटफॉर्म और बनाने की संभावना है। लोगों ने उनसे पटना घाट स्टेशन से कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने और बाहरी तथा भीतरी बेगमपुर के बीच रहे पुलिया के रास्ते को चालू कराने की बात कही।

इस पर उन्होंने मौजूद रेलवे के जीएम पीके गायन और डीआरएम आरके झा से बात की। रेल अधिकारियों ने बताया कि यहां वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, वीआरएस काउंटर, फूड कोर्ट आदि का निर्माण नवंबर तक पूरा हो जाएगा। रेलवे के सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता, सीओएम बीडी झा, सीनियर डीओएम विनीत कुमार आदि मौजूद थे। स्टेशन मास्टर विजय कुमार और नितीन व्यास ने लोगों का स्वागत कर गुरु घर और अन्य के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।

अधिकारियों की मौजूदगी में उल्लंघन

पटना साहिब स्टेशन का सीएम नीतीश कुमार के निरीक्षण के दौरान रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों के बीच नियमों का उल्लंघन हुआ। डाउन लाइन में एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आ रही थी और लोग उस पर सवार होने के लिए रेल ट्रैक पर खड़े हो गए, मगर उन सबों को कोई ऐसा करने से रोकने या टोकने वाला नहीं था।