- आगरा फोर्ट रोडवेज स्टेशन का मामला, दोपहर तक नहीं चली बसें

- प्रभारी पर लगाया नशे में होने का आरोप, एआरएम ने संभाले हालात

आगरा। रोडवेजकर्मियों की आपसी लड़ाई का खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ा। दो घंटे तक ताजगंज डिपो की बसों का चक्का जाम रहा। एआरएम ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया, तब जाकर दोपहर 12 बजे बसें डिपो से निकलीं।

मारपीट पर उतारू हो गए इंचार्ज

आगरा से बाह रोडवेज बस के कंडक्टर पवन कुमार ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे आईएसबीटी से बस निकाली। वह सुबह साढ़े नौ बजे फोर्ट डिपो पहुंचे। पवन ने बताया कि पिनाहट और बाह की सवारी बैठा रहे थे। इसी बीच डिपो इंचार्ज खजान सिंह ने फीरोजाबाद रूट पर जाने को कहा। मशीन और टिकट लेने की बात कही, तो इंचार्ज सिंह गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना के बाद सभी बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने चक्का जाम कर दिया। इसकी सूचना फाउंड्री नगर एआरएम रविंद्र सिंह को दी गई। एआरएम मौके पर पहुंचे और लिखित शिकायत ली। इसके बाद दोपहर 12 बजे बसें डिपो से निकलीं।