-रेलवे के यात्रियों को सुविधा के लिए शुरू किया एप

- वेटिंग टिकट लेने वाले यात्रियों को होगा एप से लाभ

मेरठ। वेटिंग टिकट लेने वाले यात्रियों का अब टिकट कंफर्म होगा या नहीं इसको लेकर कोई असमंजस नहीं होगा। भारतीय रेलवे ने एक एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से पता चल जाएगा कि टिकट कंफर्म होगा या नहीं। या फिर कंफर्म होने के कितने चांस है। इससे यात्रियों को खासा फायदा होगा।

एप देगा विकल्प

यदि किसी यात्री का टिकट कंफर्म नहीं होगा तो वह एप यात्री को बताएगा कि टिकट को कैंसिल कराकर दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन करा ले। ट्रेन में सीट की उपलब्धता की भी जानकारी एप से मिलेगी।

यात्रियों का बचेगा पैसा

यदि किसी ने रिजर्वेशन कराया है और उसका टिकट वेटिंग में है और उसका टिकट कंफर्म होने का भी कोई चांस नहीं है। तो वह समय से पहले अपना टिकट कैंसिल करा लेगा। इससे कटने वाला पैसा उसका बच जाएगा। क्योंकि ट्रेन छूटने के बाद पैसा नहीं मिलता था। लेकिन अब वह पैसा उनको मिल जाएगा।

---

रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह एप लांच किया गया है। इससे यात्री को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यात्री को अपने टिकट की असली स्थिति रहेगी। यही हीं उसका टिकट कंफर्म होगा या नहीं यह भी पता चल जाएगा।

नीरज शर्मा सीपीआरओ उत्तर रेलवे