क्कन्ञ्जहृन्: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज की डिग्री पर सवाल उठाया गया है। यह सवाल जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से खड़ा किया गया है। परिषद की ओर से दिव्यांशु के नामांकन को अवैध बताकर जांच की मांग के लिए वीसी डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। यह आरोप लगाते हुए छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आंनद ने कहा कि दिव्यांशु बीएन कॉलेज से स्नातक कला संकाय (राजनीति शास्त्र प्रतिष्ठा) के छात्र हैं। वे इस परीक्षा में असफल होने पर उसी सर्टिफिकेट में बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के किसी अन्य विश्वविद्यालय से प्रतिष्ठा की डिग्री लेकर विभाग को गुमराह किया।

कैसे बने उम्मीदवार

इसके बाद उन्होंने स्नातकोत्तर विभाग में नामांकन कराया। सवाल है कि एक ही यूनिवर्सिटी में दो बार रजिस्ट्रेशन कैसे हो संभव हो गया। जब नामांकन ही अवैध है तो वे किस हैसियत से छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशी बने। उधर, इस मामले को लेकर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ एनके झा ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आरोप पर कोई बात तय नहीं होती है।