VARANASI

घर घर मीटिंग में बन रही अगली रणनीति जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पिछले महीने साधु-संतो, बटुकों एवं निरीह लोगों पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में चलाए जा रहे आन्दोलन के क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव वीरेन्द्र कपूर के आवास पर बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि वाराणसी में पांच अक्टूबर को अन्याय प्रतिकार यात्रा में सभी दलों के साथ-साथ बीजेपी के भी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, लेकिन केवल एमएलए अजय राय के खिलाफ कार्रवाई की गयी। इससे स्पष्ट होता है कि स्थानीय सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदले की भावना से कार्य कर रहे है। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की राजनैतिक घटना प्रजातंत्र को कलंकित करने जैसा है। बैठक में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, वीरेन्द्र कपूर, चन्द्रभाल प्रताप सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, शान्तनु त्रिपाठी, मंगलेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश चन्द, राजकुमार सोनकर, जितेन्द्र सेठ, राजेश्वर सिंह पटेल ने आन्दोलन की अगली रूप रेखा पर विचार विमर्श करते हुए उस पर प्रकाश डाला। संचालन प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। वहीं युवा कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बाबा तिवारी के निर्देश पर बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली पर आयोजित मीटिंग में विशाल मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, नवीन पटवानी, सिद्धार्थ केशरी, सौरभ मौर्या, शुभम राय को पदाधिकारी बनाने सहित भ्ख् नये कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए। इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर राघवेन्द्र चौबे, अमित राय, पार्षद गोविन्द शर्मा, नागेन्द्र पाठक, सुनील राय, लक्ष्मण तिवारी, धीरज शुक्ला, पंकज सिंह व आकाश सिंह ने युवाओं का हौसला बढ़ाया। अध्यक्षता ओम शुक्ला, संचालन चंचल शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष उपाध्याय व अभिषेक चौरसिया ने किया।

-------------

एमएलए को लाया जाए बनारस जेल

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री रामसुधार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। जिसमें एमएलए अजय राय को फतेहगढ़ जेल से वाराणसी स्थित जेल में ट्रांसफर करने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि वाराणसी से सैकड़ों किमी दूर फतेहगढ़ जेल से पेशी पर लाए जाने पर एमएलए की सुरक्षा सहित उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। ऐसे में उन्हें बनारस सहित आसपास के जेल में रखा जाना चाहिए। बैठक में सुशील पांडेय, विपिन मिश्र, सर्वेश राजभर, प्रमोद सिंह, मुनींद्र चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।