-कांग्रेसजनों ने क्योटो के सवाल सत्याग्रह के चौथे दिन दिया धरना

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3.ह्लश्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र में मोदी के बनारस आगमन के मौके पर सोमवार को कांग्रेसजनों ने 'कहां गया क्योटो, काशी को जबाब दो' के बैनर तले क्योटो के मुद्दे पर चल रहे सवाल सत्याग्रह के चौथे दिन धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा में एमएलए अजय राय ने कहा कि काशी को क्योटो बनाने के झूठे सब्जबाग की पॉलिटिकल मार्केटिंग कर काशी की भावना को छला गया। सांसद नहीं पीएम चुनो का सपना दिखाकर काशीवासियों को ठगा गया। चुनाव के बाद काम करने का समय आया तो एक बार फिर काशी को क्योटो जैसा बनाने का सपना परोस कर बेवकूफ बनाया गया। ढाई साल में नतीजा शून्य रहा। अंतत: निराश काशी जबाब चाहती है। तीन दिनों के सवाल सत्याग्रह में बीजेपी के एमएलए जबाब नहीं दे सके, पहले क्योटो बनाने के लिए क्योटो की शाही सैर कर चुके मेयर भी कांग्रेसजनों की सूचना पर पलायित हो गये और पीएम व बनारस के सांसद से भी जबाब मिल नहीं रहा। एमएलए अजय राय के नेतृत्व में सवाल सत्याग्रह के आज के धरने की अध्यक्षता प्रजानाथ शर्मा ने की, स्वागत सीताराम केसरी ने तथा संयोजन शैलेंद्र सिंह ने किया। धरना सभा में अनिल श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, हरीश मिश्रा, राहुल राज, भगवान सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, मधुकर पाण्डेय, ओम प्रकाश ओझा, राजेन्द्र मिश्रा, राघवेन्द्र चौबे, विकाश सिंह, पिन्टू यादव, डॉ। गुरफान, प्रमोद वर्मा, हर्षर्वधन सिंह, रिन्कू सिंह, राजेश्वर पटेल, शकील जादूगर, विजय शंकर मेहता, अरविन्द किशोर राय, अफसर खान, मंगलेश सिंह, सुनील श्रीवास्तव, असलम खान, रामकेश यादव, आनन्द मौर्य, प्रिंस राय सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।