राहुल और सोनिया में नहीं बनती बात
राहुल खेमे के खास माने जाने वाले कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि सोनिया गांधी को लगता है कि राहुल गांधी कुछ कर रहे हैं और राहुल गांधी को लगता है कि सोनिया गांधी कुछ कर रही हैं. लेकिन पार्टी में मौजूदा हालात ऐसे हैं कि यहां न राहुल नजर आते हैं और ना ही सोनिया गांधी. वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी को पार्टी में स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट नहीं है. उन्होंने बजट सत्र के शुरू होने से पहले राहुल के अचानक छुट्टी पर जाने पर भी हैरानी जताई.

राजनीति से राहुल की दूरी क्यों
राहुल के अवकाश जाने पर उन्होंने बताया कि, राहुल का राजनीति से भागने का सवाल ही नहीं उठता. वह एक बड़ी भूमिका के लिए वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर राहुल राजनीति छोड़ना चाहते तो भला वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात क्यों करते. सोनिया गांधी और राहुल के बीच मतभेद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक ही परिवार होने के नाते दोनों का गहरा रिश्ता है. हालांकि दिग्विजय यह कहने से नहीं चूके कि दोनों नेता दो अलग पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अब ऐसे में उनकी सोच अलग-अलग हो सकती है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk