-केंद्र में BJP गवर्नमेंट के तीन साल 30 तिकड़म की कांग्रेस ने बनाई क्लिप

-कांग्रेस के महासचिव मोहन प्रकाश ने डेवलपमेंट की हकीकत पब्लिक तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से की अपील

VARANASI

सेंट्रल गवर्नमेंट के तीन साल के कार्यकाल का बखान करते जहां बीजेपी थक नहीं रही है तो वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से तीन साल में 30 तिकड़म को उजागर करते हुए राष्ट्रीय शर्म की सरकार करार दिया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहन प्रकाश ने तीन साल में 30 तिकड़म गिनाने के लिए पीएम के संसदीय क्षेत्र में एक फिल्म को भी प्रस्तुत किया। इसमें चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के बयानों को हकीकत की कसौटी पर कसते हुए वर्तमान हालात के सच को उजागर करने का दावा किया गया। राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा की सरकार को जुमलेबाजों की सरकार बताते हुए चुनाव में मिली जीत पर सवाल उठाए। कांग्रेस की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। दावा किया कि यदि ऐसा हुआ तो आज की तारीख में भाजपा अर्श से फर्श पर नजर आएगी। महासचिव का कहना था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराना कम खर्च वाला होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी कम नुकसानदायक है। महासचिव ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तीन साल में किए गए 30 तिकड़म का पूरा ब्योरा तैयार किया गया है। जिसे जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वाह निष्ठा के साथ करना होगा। महासचिव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने उद्घाटन तो बहुत किए लेकिन तीन साल के दौरान राष्ट्रीय महत्व के विकास योजना के पांच शिलान्यास कौन सा किया है, यह जनता को बता दें। सीमा पर मोदी राज में अब तक दो सौ से ज्यादा जवान शहादत दे चुके हैं। लेकिन कुछ गोले दागकर अपनी पीठ थपथपाने के अलावा ठोस जवाब देने में केंद्र सरकार फेल है। सिर्फ कुछ औद्योगिक घरानों के साथियों को अतिरिक्त लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है। यही वजह है कि उद्योगपति अडानी को हर विदेश दौरे पर पीएम साथ ले जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था को लेकर मोदी के साथ योगी को घेरते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि तीन साल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में एक जाति के लोगों को जिस तरह पीटकर मार डालने की घटनाएं हुयी हैं जो देश को आदिमयुग में ले जा रही हैं।

PM ने बांटी चीन की सामग्री

मोहन प्रकाश ने सेंट्रल गवर्नमेंट की विदेश नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान से दोस्ती करते हैं और परिणाम में देश के जवानों का सिर कलम होता है। चीन को लाल आंखों से तरेरने की बात करते हैं और खुद डीरेका में चीन में बनी ट्राई साइकिल का वितरण करते हैं। कहा कि विदेशों में देश की जो साख बनी है वह कांग्रेस की पूर्व सरकारों की देन है। क्योंकि यह ऐसी नीति है जो एक दिन में नहीं साधी जा सकती है। प्रेस कांफ्रेंस में एक्स एमपी डॉ। राजेश मिश्र, एक्स एमएलए अजय राय, सतीश चौबे सहित कई नेता मौजूद रहे।