आज दून आएंगी अंबिका सोनी

टिकट और घोषणापत्र का खाका होगा तैयार

DEHRADUN: टिकट को लेकर कांग्रेसियों में मचे घमासान को रोकने और चुनावी घोषणाओं का खाका तैयार करने आज प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी दून आएंगी। प्रदेश चुनाव समिति और घोषणापत्र समिति के तुरंत बाद स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर कांग्रेस हाईकमान ने साफ कर दिया है कि प्रत्याशियों की घोषणा में इस बार ज्यादा लेटलतीफी न हो। प्रदेश की सत्ता में दोबारा लौटने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी पार्टी इस बार प्रत्याशियों का चयन जल्द करने के पक्ष में बताई जा रही है। ताकि, मतदाताओं को लामबंद करने के लिए पर्याप्त मौका प्रत्याशियों को मिल सके। रविवार से दो दिन दून दौरे के दौरान अंबिका के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक में इस बात के संकेत दिए जा सकते हैं। पार्टी को 70 सीटों के लिए अब तक करीब एक हजार दावेदारों के आवेदन मिल चुके हैं। अंबिका सोनी पार्टी कार्यकर्ताओं और दावेदारों से भी मुलाकात करेंगी। इस सिलसिले में रविवार से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दूरदराज के हिस्सों से दावेदारों और उनके समर्थकों के दून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अंबिका सोनी राजीव भवन में रविवार अपराह्न प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में दावेदारों की स्क्रीनिंग का फार्मूला सुझाएंगी। इसके बाद अगले दिन सोमवार को प्रदेश प्रभारी चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक में भी शिरकत करेंगी। इससे पहले बीती क्ब् दिसंबर को बैठक महज परिचयात्मक रही। घोषणापत्र समिति की बैठक में चुनावी घोषणाओं का खाका खींचा जाना है। अंबिका सोनी प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा की चुनावी मुहिम की काट के लिए रणनीति भी सुझाएंगी।