राहुल गांधी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने

खबरों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव से पहले दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर हैं। ऐसे में मैसूर के महारानी आर्ट्स कॉलेज में राहुल गांधी यहां के स्टूडेंट से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान एक एनसीसी छात्रा ने उनसे सवाल पूछा कि आखिर एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट को क्या लाभ मिलेगा। जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एनसीसी और सी सर्टिफिकेट के बारे में उन्हें खास जानकारी नहीं है। इसलिए वह नहीं बता पाएंगे। इस सवाल का जवाब न दे पाने से राहुल गांधी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हैं।

सी सर्टिफिकेट का एग्जाम पास करना कठिन

राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी भारतीय सैन्य कैडेट कोर है। भारत में एनसीसी कैडेट की संख्या करीब 12 से 15 लाख तक है। एनसीसी में स्टूडेंट स्कूल टाइम से ही शामिल हो सकते हैं। एनसीसी की लिखित और परेड परीक्षा पास करने पर तीन तरह से सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। इनमें  ए, बी और सी सर्टिफिकेट शामिल है। ए और बी की तुलना में सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को पास करना थोड़ा कठिन होता है।

सेना के अलावा नौकरियों में छूट मिलती है

ए सर्टिफिकेट से छात्र सामान्य पद पर तैनात हो पाते हैं। वे बस सीएसएम यानी कि कंपनी सार्जेंट मेजर तक जा सकते हैं। वहीं बी सर्टिफिकेट पाने वाले स्टूडेंट से जेयूओ के पद पर तैनाती पा सकते हैं। वहीं सी सर्टिफिकेट पाने वाले स्टूडेंट को सीएसयूओ यानी कि कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर तक के पद पर जाने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं सेना व अर्धसैनिक बलों के अलावा सरकारी नौकरियों में भी छूट मिलती है।

सर्टिफिकेट पाने के लिए उम्र भी निर्धारित होती

एनसीसी में ए, बी और सी सर्टिफिकेट पाने के लिए स्टूडेंट की उम्र भी निर्धारित होती है। ए सर्टिफिकेट 15 साल से कम उम्र के छात्रों को मिलता है। बी  सर्टिफिकेट हासिल के लिए उम्र 17 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बी सर्टिफिकेट हासिल करने के दो साल बाद छात्र सी सर्टिफिकेट हासिल करने लायक हो जाता है। खास बात तो यह है कि बी और सी सर्टिफिकेट की ट्रेनिंग कैंप व कॉलेजों में कराई जाती है।

मुकेश अंबानी और रसेल मेहता जल्द बनेंगे समधी, जानें क्या करती है आकाश अंबानी की होने वाली पत्नी

पाम संडे से हुई शुरुआत, अब गुड फ्राइडे के बाद मनेगा ईस्टर संडे, जानें क्रिश्चन के लिए क्यों पवित्र है ये सप्ताह

National News inextlive from India News Desk