-27 साल, यूपी बेहाल यात्रा अब पास के डिस्ट्रिक्ट से गुजरेगी

-सोनिया गांधी के हो चुके रोड शो के चलते कैंसिल हुआ प्रोग्राम

VARANASI

कांग्रेस के 'ख्7 साल-यूपी बेहाल' सेकेंड फेज की यात्रा बनारस नहीं आएगी। क्योंकि इस यात्रा से पहले यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बना चुकी हैं। हालांकि यात्रा को लेकर शनिवार को नई दिल्ली में बुलायी गयी मीटिंग में फाइनल डिसीजन होगा। फिलहाल प्रदेश प्रभारी ने जो प्रोग्राम चार्ट डिक्लेयर किया किया है उसमें बनारस का नाम नहीं है। लेकिन यह प्रोग्राम तब डिसाइड हुआ था जब सोनिया गांधी के बनारस में रोड शो के प्रोग्राम को लेकर संशय रहा। लेकिन वो आयीं और जोरदार रोड शो कर स्थानीय नेताओं में जोश भर गयीं। हालांकि अचानक तबीयत बिगड़ने पर वह रोड शो बीच में खत्म कर वापस नई दिल्ली लौट गयीं।

पास के जिलों में पहुंचेंगे नेता

सेकेंड फेज की यात्रा भले बनारस न आए लेकिन यहां के नेताओं को उसमें शामिल होने का निर्देश पहुंच चुका है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ। राजेश मिश्र के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित मेंबर्स को यात्रा में बढ़ चढ़कर पार्टिसिपेट करने का फरमान हाई कमान ने दो दिन पहले ही दे दिया है। इसको लेकर स्थानीय लेवल पर तैयारी भी स्टार्ट हो गयी है। अब ये नेता, पदाधिकारी व मेंबर्स पूरे दल बल के साथ पास के जिलों में पहुंचने वाली यात्रा को सफल बनाने के लिए पहुंचेंगे।