आगरा। ताज सिक्योरिटी के सिपाही अब ताज की सुरक्षा पर ध्यान देने की बजाय परिवार के लोगों की समस्या पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पुलिस लाइन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में कुछ यही देखने और सुनने को मिला।

सिपाही पर वसूली का आरोप

टेढ़ी बगिया निवासी अब्दुल का विवाह आठ साल पूर्व खंदौली निवासी रिहाना (सभी नाम काल्पनिक हैं) के साथ हुआ था। अब्दुल के अनुसार उसका और उसकी पत्नी का झगड़ा पांच माह पहले हुआ था। विवाद के चलते उसकी पत्नी ने शिकायत परिवार परामर्श केंद्र में की। अब्दुल ने काउंसलरों को बताया कि ताज सुरक्षा से आए सिपाही ने उसे धमकाया। कहा कि उसकी पत्‍‌नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सिपाही पर ये भी आरोप है कि अब्दुल के फेवर में केस करने के नाम पर एक हजार रूपये भी वसूल लिए। सिपाही का कहना था कि हां हमारे पास इस प्रकार के केस आते हैं। साहब के सामने ही इसका निपटारा हो जाएगा।