कांटैक्ट लेंस, चश्मे को रिप्लेस करने का एक बेहतर ऑप्शन है. कुछ लोगों को कांटैक्ट लेंस के डेलिकेट टेक्स्चर और उससे होने वाले इरिटेशन से डर लगता है. लेंस लगाने से शुरू में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ नॉर्मल हो जाता हैकांटैक्ट लेंस स्पेक्स की कमियों को दूर करने के साथ हमें एक्स्ट्रा एडवांटेजेस भी देते हैं.

•लेंस में स्पेक्स की तरह स्लिप होने का रिस्क नहीं होता है.

•यह बारिश में गीला नहीं होता या फॉग के समय विजीबिलटी को अफेक्ट नहीं करता.

•ग्लास के कंपेरिजन में लेंस का साइड विजन काफी अच्छा होता है.


Safe ways to carry lens

•अपनी आंखों की सेंसिटिविटी के अकॉर्डिंग आप सॉफ्ट या अल्ट्रा सॉफ्ट लेंस ले सकते हैं.

•लेंस को पहनने के प्रॉपर वे का डेमॉस्ट्रेशन लेने के साथ बहुत पेशेंस और अच्छे से सीखें.

•लेंस पहनने से पहले हाथ बिल्कुल क्लीन रखें और लेंस को रेग्युलर्ली सॉल्यूशन से वॉश करें.

•बाहर निकलते समय कोई अच्छा गॉगल या एंटी ग्लेयर ग्लास लगा लें.

 

Modern work culture is harmful for eyes. Delicate contact lens is safe & smart option for weak vision. Follow safe ways to carry lens to avoid any inconvenience. Lenses are not affected by rain or fog & thus provide clear vision compared to glasses.

inextlive from News Desk