- कार्रवाई के लिए एमडी को दी गई तीन दिन की मोहलत

- निलंबन नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे

Meerut : बिजली विभाग में कमीशन खोरी के चलते आत्मदाह का प्रयास करने वाले कांट्रेक्टर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को एसई देहात के कार्यालय में एकजुट हुए विभाग के ठेकेदारों ने एमडी को तीन दिन की मोहलत देते हुए कार्रवाई न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।

कांट्रेक्टर नाराज

विभाग के दफ्तर में एकजुट हुए विभाग के सभी कांट्रेक्टर ने एमडी से मिलकर कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर आरोपी एसई देहात एके चौधरी पर कार्रवाई नहीं की गई तो विभाग का सारा काम छोड़कर सभी कांट्रेक्टर सड़क पर उतर जाएंगे।

जांच रिपोर्ट सौंपी

मामले में जांच कर रही चीफ इंजीनियर केएन मित्तल वाली कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट पीवीवीएनएल एमडी वीवी पंत को सौंप दी है। अब जांच रिपोर्ट में पाए गए तथ्यों के आधार पर एमडी को उक्त मामले में कार्रवाई का निर्णय लेना है।

क्या था मामला

बिजली विभाग में कमीशन खोरी से तंग आकर विभाग के एक कांट्रेक्टर विशाल शर्मा ने एसई देहात के दफ्तर में खुद का आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसको गढ़ रोड स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान अरशद खान, मुकेश शर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा और तारीक अहमद आदि मौजूद रहे।

कांट्रेक्टर वाले मामले में जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। एमडी स्तर से ही मामले में कार्रवाई हो पाएगी।

-केएन मित्तल, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

एसई के निलंबन से कम पर समझौता नहीं किया जाएगा। एमडी से निलंबन की मांग की है। मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।

-अनिल तोमर, कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन