अब सिर्फ मोबाइल फोन ही रह गया
अमिताभ बच्चन का कहना है कि, आज के दौर में मोबाइल फोन ने बातचीत की जगह ले ली है. बिग बी ने अपने ब्लॉग 'एस आर बच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम' में लिखा, 'आज की पीढ़ी जिस तरह से अपने आप को जाहिर करती है, बोलती है, सोचती है वह हैरान कर देता है. उनके साथ तालमेल रखना मुझे बहुत ही कठिन होता है.' अमिताभ का यह भी कहना है कि, वह नई पीढ़ी के हिसाब से नहीं चल सकते और उनका सामना करना मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है.

बुजुर्गो को किया निराश
अमिताभ ने कहा, 'बजुर्गों के लिए तो यह काम किसी चुनौती से कम नहीं है. आज की युवा पीढ़ी को पहले से पता होता है कि उनकी जरूरतें क्या हैं और वे पहले से तैयार होते हैं. जबकि बुजुर्गों को तो उन्होंने निराश कर दिया है.' आपको बताते चलें कि अमिताभ खुद भी सोशल मीडिया जैसे आधुनिक प्लेटफार्म पर खुद को सक्रिय रखते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि युवा पीढ़ी बातचीत से ज्यादा अपने स्मार्टफोन में व्यस्त रहती है. अमिताभ को हालांकि नए अविष्कारों और टेक्नोलॉजी से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन वह कहते हैं कि उन्हें अपनी आत्मा से प्रेम है, जिसका आज भी कोई तकनीकी विकल्प नहीं है. अमिताभ ने कहा, 'मुझे नए अविष्कार पसंद हैं. लेकिन मुझे अपनी आत्मा से भी प्यार है, क्योंकि इसका कोई तकनीकी विकल्प नहीं है.'

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk