-बीएचयू में होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां हुई तेज

-पंडाल में 8000 स्टूडेंट्स बैठकर सुन सकेंगे पीएम मोदी को

VARANASI

बीएचयू में ख्ख् फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में 8000 से अधिक स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है। एंफीथियेटर ग्राउंड पर बन रहे विशाल पंडाल में स्टूडेंट्स के लिए इतनी ही कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। पंडाल का आकार ख्00 गुणे फ्00 फुट होगा। सोर्सेज का कहना है कि पीएम मोदी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के चलते इतनी बड़ी संख्या में कुर्सियां लगायी जा रही हैं।

वॉटर प्रूफ बनाया जा रहा मंच

पंडाल के बाद मंच को भी बड़ा आकार दिया जा रहा है। मौसम और पीएम मोदी के बनारस आगमन कनेक्शन को देखते हुए पूरी व्यवस्था वॉटर प्रूफ होगी। मंच का आकार 90 स्क्वायर फीट का होगा। मंच पर पीएम नरेन्द्र मोदी, गर्वनर, विजिटर, वीसी के साथ स्टेट गवर्नमेंट के प्रतिनिधि के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उनके पीछे दीक्षांत की परंपरा का निर्वाह करते हुए डायरेक्टर्स व डीन बैठेंगे। पीएम के सुरक्षा के मद्देनजर म्0 फीट का डी एरिया बनाया जा रहा है। हालांकि पीएम के सुरक्षा दस्ते में शामिल ऑफिसर्स ने इसे कम करने की बात कही है।