-काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को, तैयारी हुई तेज

-टॉप टेन की लिस्ट दशहरा तक वेबसाइट पर की जाएगी अपलोड

-ऑब्जेक्शन के लिए मिलेगा तीन दिन का मौका

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने क्0 अक्टूबर को होने वाले फ्9वें दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी है। समारोह के चीफ गेस्ट इसरो के पूर्व अध्यक्ष व फेमस साइंटिस्ट पद्मभूषण डॉ। के राधाकृष्णन होंगे। अध्यक्षता चांसलर/गवर्नर राम नाईक करेंगे। दीक्षांत समारोह में इस साल भ्म् टॉपर्स को गोल्ड मेडल वितरित किया जाएगा। इनमें दो उत्कृष्ट खिलाड़ी भी शामिल हैं।

9भ् हजार को दी जाएगी डिग्री

पीजी के तीन सब्जेक्ट्स की छोड़कर अन्य सभी सब्जेक्ट्स में टॉप-टेन की लिस्ट लगभग तैयार कर ली गई। दशहरा के पहले लिस्ट को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को लिस्ट पर ऑब्जेक्शन देने के लिए तीन दिन का मौका दिया जाएगा। टॉपर्स के अलावा समारोह में करीब 9भ् हजार स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन व पीजी की डिग्री डिस्ट्रिब्यूट की जाएगी। समारोह को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग क्म् समितियां गठित की गई हैं। इस क्रम में दीक्षांत मंडप बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है। इस बार संसद भवन की तरह दीक्षांत मंडप बनाया जा रहा है। कन्वोकेशन की तैयारियों के मद्देनजर वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने गठित समितियों के मेंबर्स की मीटिंग ख्म् सितंबर को दोपहर क्ख् बजे बुलाई है।

मेडल व उपाधियों की डिटेल

-भ्म् : टोटल गोल्ड मेडल

(जिसमें भ्ब् शैक्षिक व 0ख् उत्कृष्ट खिलाड़ी), (शैक्षिक में क्ब् यूजी स्तर के व ब्0 पीजी लेवल के)

-88,000 : को ग्रेजुएशन की डिग्री

-क्0,000 : को पीजी की डिग्री

-म्भ् : को पीएचडी की डिग्री