छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : कोल्हान विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षा समारोह 27 नवंबर को होगा। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को इसी तिथि के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। कोल्हान विश्वविद्यालय में भले ही छुट्टियां हो गई हैं, लेकिन सीनेट चुनाव और छात्र संघ चुनाव प्राथमिकता सूची में हैं। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं और आगामी 10 नवंबर को सीनेट की बैठक आयोजित होगी।

10 को बैठेगी सीनेट

यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक डॉ। एके झा ने बताया कि 10 नवंबर को होने वाली सीनेट बैठक से पहले चुनाव पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए 13 पदों पर चुनाव होना है। बताते हैं कि 6 नवंबर को 10 कॉलेजो व पीजी विभाग से 2 पद व गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों के 1 पद सहित कुल 13 पदों पर 6 नवंबर को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणनना के बाद परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

23 नवंबर तक पूरी होगी छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया

दूसरी ओर छात्र संघ चुनाव को लेकर भी प्रक्रिया जोरों पर है। छात्र संघ चुनाव भी 23 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और इसमें फेरबदल की गुंजाइश भी कम ही है। दोनों चुनाव के तुरंत बाद दीक्षा समारोह का आयोजन होगा।