कैसी है इसकी डिजाइन
कूलपैड कंपनी ने इसकी डिजाइन को काफी खास बनाया है। फोन में बढ़िया व्यूएंगल दिए गए हैं। वहीं आउटडोर लेगिबिलिटी उतनी बढ़िया नहीं है। सामने की तरफ 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसके ठीक ऊपर 5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें कुछ सेंसर भी हैं। डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेजेल्स दिखाई देंगे। वहीं नीचे की तरफ तीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं। इस हैंडसेट के लेफ्ट साइड वॉल्यूम रॉकरन और राइट साइड पॉवर बटन दिए गए हैं। ओवरऑल डिजाइन के बारे में बात करें, तो इसकी बनावट कूलपैड के नोट 3 जैसी ही दिखती है। स्मार्टफोन के रियर साइड नीचे की तरफ स्पीकर दिए गए हैं। वहीं पिछले हिस्से में ऊपरी तरफ 13एमपी का कैमरा और उसके ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया बया है।

फीचर्स भी हैं खास

Coolpad Note 3 Lite की बाहरी बॉडी तो काफी आकर्षक है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो उसमें कोई कमी नजर नहीं आती है। सबसे पहले इसकी शुरुआत प्रोसेसर से करते हैं। इसमें आपको 1.3GHz का octa-core MediaTek MT6753 processor मिलेगा। इसके अलावा इस हैंडसेट में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। अब अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। Note 3 Lite में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी। हालांकि इसमें एक्सटर्नल मेमोरी 128 जीबी तक होगी। इसका ऑडियो जैक भी काफी जबर्दस्त है। बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk