LUCKNOW: यूपी बोर्ड कॉपी के मूल्यांकन में इंटर में होमसाइंस के एग्जामनर्स की बेहद कमी है। निशातगंज राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे मूल्यांकन में गुरुवार को बारह से पंद्रह एग्जामनर्स ही कॉपी जांचने पहुंचे। जबकि 90 परीक्षकाें सूची केन्द्र को उपलब्ध कराई गई थी। निशातगंज केन्द्र के अधिकारियों ने बताया कि होमसाइंस की कुल ब्भ् हजार कॉपियां जांचनी हैं। परीक्षकों की ऐसी ही संख्या रही तो समय से कॉपियां की चेकिंग में काफी मुश्किल हो सकती है। बोर्ड में होमसाइंस के अलावा केमेस्ट्री और मैथ्स के परीक्षक भी केन्द्र पर कॉपी जांचने नहीं पहुंच रहे हैं। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल जेपी मिश्रा ने बताया कि केन्द्र पर केमेस्ट्री के क्ख्9 परीक्षक होने चाहिए जबकि गुरुवार को मात्र म्0 परीक्षक ही मौजूद रहे। इसके अलावा मैथ्स में 9म् एग्जामनर्स होने चाहिए, लेकिन भ्7 एग्जामनर्स ने ही कॉपियां जांची। जेपी मिश्रा ने बताया कि उनके केन्द्र पर आधी कॉपियां चेक की जा चुकी हैं। केन्द्र को ख्,ब्क्,ब्7ख् कॉपियां दी गई थी इनमें से क्,फ्क्,9क्7 का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। ऐसा ही हाल बाकि सेंटरों पर देखने को मिला। दोपहर पर मूल्यांकन का जायजा लेनी पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने परीक्षकों की कमी देखकर डीआईओएस से सभी को फोन कर बुलाने का कहा है।