स्लग: रामगढ़ रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में कार्यरत थे यादवेंद्र सिंह चौहान, संपत्ति होगी कुर्क

-एसीबी ने किया था खुलासा, गिरफ्तार करने पहुंचे तो फरार पाए गए

RANCHI(25 Nov): रामगढ़ रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रहे यादवेंद्र सिंह चौहान की आय से 78 लाख अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रॉपर्टी कुर्क होने वाली है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कोर्ट से वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो वे फरार मिले। गौरतलब हो कि यादवेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले का खुलासा होने के बाद एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगवा ली थी। लेकिन, जैसे ही रोक की अवधि खत्म हुई एसीबी ने कोर्ट से उनके खिलाफ वारंट निकलवा लिया और गिरफ्तार करने पहुंच गई, लेकिन वे फरार मिले।

क्या है मामला

यादवेंद्र सिंह चौहान पर आरोप लगा था कि उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में गड़बड़ी कर वित्तीय अनियमितता की। इसके बाद सरकार के आदेश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पूरे मामले की जांच की तो यादवेंद्र सिंह चौहान पर आय से 78 लाख रुपए अधिक मिले। छानबीन में यह भी खुलासा हुआ कि यादवेंद्र सिंह चौहान का अशोक नगर रोड नंबर एक में एक आलीशान मकान भी है, जहां पूर्व में छापेमारी भी हो चुकी है। अब यादवेंद्र सिंह चौहान की गिरफ्तारी के बाद आगे का खुलासा होगा।