कंप्टीशन है काफी टफ
गूगल, एप्पल और विंडोज के बीच वॉयस असिस्टेंट को लेकर कंपटीशन काफी टफ माना जाता है. यह तीनों अलग-अलग कैटेगरी में अच्छा परफॉर्म करते हैं. Cortana की अपनी खासियत हैं तो वहीं Siri काफी स्मार्ट है. जबकि Google Now इन सभी से काफी तेज है. अब ऐसे में कौन किससे बेहतर है, यह बताना थोड़ा मुश्िकल है लेकिन हम कुछ प्वॉइंट्स के आधार पर इन तीनों के बीच कंपेरिजन कर सकते हैं.

(1) Voice recognition engines

वॉयस असिस्टेंट की सबसे बड़ी खासियत है कि, यह आवाज सुनकर आपकी क्वेरी को सॉल्व करता है. यह एक सर्च इंजन की तरह वर्क करता है, इसमें आप टाइप किए बिना सिर्फ आवाज से ही कुछ भी सर्च कर सकते हैं. अब आपकी क्वेरी के रिकगनाइजेशन की बात करें, तो इसमें सिरी सबसे बेस्ट है. यह आपकी आवाज सुनकर उस पर्टिकुलर क्वेश्चन का ही आंसर देता है, जबिक गूगल नाउ और कोर्टना में यह नहीं होता. गूगल नाउ आपको पूरा डिटेल्ड में बताता है. इसके अलावा सिरी आपको क्वेश्चन एडिट करने का भी ऑप्शन देता है, जबिक गूगल नाउ और कोर्टना में ऐसी कोई सुविधा नहीं है.

(2) Helpfulness
गूगल नाउ इस कैटेगरी में दोनों से आगे निकल जाता है. यानी कि यह यूजर को काफी सुविधा प्रदान कर सकता है. गूगल नाउ की खासियत है कि, यह आपको कंफ्यूज नहीं करता. जैसे कि हम पूछे कि, 'When is Independence Day' ? तो इसके जवाब में गूगल नाउ में आपको पूरी हिस्ट्री मिल जाएगी. वहीं सिरी और कोर्टना में आपको सेपरेट आंसर मिलते हैं. हालांकि सिरी और कोर्टना भी डिसेप्वॉइंट नहीं करतें हैं लेकिन कंटेंट के मामले में यह थोड़ा पीछे रह जाते हैं. गूगल नाउ में आपको काफी रिच कंटेंट मिलेगा. फिलहाल ओवरऑल देखें तो यह तीनों अपने आप में काफी खास है. जो यूजर्स को पसंद आएंगे. वहीं यूजर इंटरफेस की बात करें तो गूगल नाउ काफी बेहतर है.

(3) Speed

किसी भी सर्च इंजन की बेहतर परफार्मेंस में उसकी स्पीड का अहम रोल होता है.  हालांकि यह तीनों अपनी-अपनी जगह काफी फॉस्ट चलते हैं लेकिन जब कंपेयर की बात आती है, तो इसमें गूगल नाउ आगे निकल जाता है. अगर एवरेज स्पीड पर गौर करें, तो गूगल नाउ 4.89 सेकेंड, सिरी 5.53 सेंकेंड जबकि कोर्टना 5.71 सेकेंड का समय लेता है. हालांकि यह समय इंफार्मेशन की टाइप पर भी निर्भर करता है. यानी कि सिरी और कोर्टना आपको पर्टिकुलर कंटेट प्रोवाइड कराता है और गूगल नाउ डिटेल्ड में देता है. इसके अलावा यह समय नेट सर्वर की स्पीड के हिसाब से वैरी होता रहता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk