- इस बार महंगा होगा जेईई एडवांस का आवेदन

- आईआईटी मद्रास ने एग्जाम के लिए बढ़ाई फीस

DEHRADUN: इस बार आईआईटी में एडमिशन का सपना जेब पर भारी पड़ेगा। देश भर के आईआईटी व अन्य चुनिंदा संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले जेईई एडवांस एग्जाम के लिए आवेदन की फीस बढ़ा दी गई है। पहले जहां फीस ख्000 रुपए थी, वहीं इस बार बढ़कर ख्ब्00 रुपए कर दी गई है। आईआईटी मद्रास द्वारा जारी किए गए इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर में इसे लेकर तमाम जानकारी प्रदान की गई है।

एडमिशन शेड्यूल जारी

देश के ख्फ् आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस (ख्0क्7-क्8) का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ख्8 अप्रैल ख्0क्7 से शुरू होकर पांच दिन तक चलेगा। जेईई एडवांस के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे आईआईटी मद्रास ने एग्जाम से जुड़ी तमाम जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। एग्जाम में ख्.ख्0 लाख स्टूडेंट्स को आईआईटी की सीटों के लिए टिकट मिलेगा। जिसके बाद क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स काउंसिलिंग के जरिए एडमिशन हासिल करेंगे।

एग्जाम के लिए बढ़ी फीस

आईआईटी मद्रास द्वारा जारी किए गए इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर पर गौर करें तो इस बार जेईई एडवांस के लिए आवेदन कैंडिडेट्स को महंगा पड़ेगा। एग्जामिनेशन कमेटी ने इस बार एग्जाम की फीस बढ़ा दी है। पहले जहां सामान्य, ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए ख्000 रुपए फीस निर्धारित थी। वहीं अब एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ख्ब्00 रुपए जमा करने होंगे। हालांकि सभी ग‌र्ल्स को आवेदन के लिए क्ख्00 रुपए बतौर फीस जमा करने होंगे। यह फीस पिछले साल क्000 रुपए थी। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से फीस जमा की जा सकेगी।

इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

बीटेक, बीएस, बीफार्मा, बीआर्क, बीडेस, बीटेक-एमटेक ड्यूअल डिग्री, बीएस-एमएस ड्यूअल डिग्री, बीटेक-एमबीए ड्यूअल डिग्री, इंटिग्रेटेड एमफार्मा, इंटिग्रेटेड एमटेक, इंटिग्रेटेड एमएससी, इंटीग्रेटेड एमएससीटेक कोर्स में जेईई एडवांस के जरिए एडमिशन मिलेगा।

जेईई एडवांस शेड्यूल

ख्8 अप्रैल (सुबह क्0 बजे) से ख् मई (शाम पांच बजे) तक - एडवांस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

फ् मई से ब् मई तक - भ्00 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन।

क्0 मई से ख्क् मई तक - एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।

ख्क् मई एडवांस का आयोजन (पहला पेपर- सुबह 9 बजे से दोपहर क्ख् और दूसरा पेपर- दोपहर ख् बजे से शाम म् बजे)।

ब् जून- आंसर कीज वेबसाइट पर उपलब्ध।

क्क् जून (सुबह क्0 बजे)- जेईई एडवांस का रिजल्ट।

क्क् जून से क्ख् जून- आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

क्ब् जून (सुबह 9 बजे से दोपहर क्ख् बजे तक)- एएटी का आयोजन।

क्8 जून- एएटी का रिजल्ट आएगा।

क्9 जून से क्8 जुलाई-काउंसिलिंग कराके सीटें भरी जाएंगी।

-------------

आईआईटी मद्रास ने इस बार एग्जाम की फीस बढ़ाने का फैसला किया है। इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर में इसे लेकर तमाम जानकारी दी गई हैं। ब्रॉशर में कुछ अन्य बदलावों की भी जानकारी शामिल है। कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगइन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

----- वैभव राय, मैनेजिंग डायरेक्टर, वीआर क्लासेज।