शियाट्स घोटाले में फरार एकाउंटेंट से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे सके प्रति कुलपति

मंगलवार को एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसीडेंट पी नटराजन से स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम करेगी पूछताछ

ALLAHABAD: बाइस करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में हर दिन नई सच्चाई (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) एसआईटी के सामने आ रही है।

मांगी गई है कई जानकारी

सोमवार को शियाट्स के प्रति कुलपति विनोद बी लाल से पूछताछ हुई। प्रति कुलपति से उनके आय-व्यय का ब्योरा मांगने के साथ पूछा गया कि शियाट्स में वेतन का क्या प्रोसेस है। किसकी सैलरी कितनी है और लग्जरी गाडि़यां, लाखों का खर्च किस मद से होता है। इसकी डिटेल मांगी गई है। मंगलवार को एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसीडेंट पी नटराजन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

नहीं दे सके जवाब

एसआईटी टीम के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो घोटाले का मुख्य आरोपी और शियाट्स का एकाउंटेंट राजेश प्रबंधक का खास आदमी है। सोमवार को एसपी क्राइम बृजेश मिश्रा के कई सवालों का जवाब विनोद बी लाल नहीं दे सके। इसमें राजेश के प्रति नरमी बरतने का सवाल भी रहा।

प्रति कुलपति से आय व्यय और एकाउंट व उनके खर्च का ब्योरा मांगा गया है। मंगलवार को एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसीडेंट पी नटराजन से पूछताछ होगी। पता चला है कि फरार एकाउंटेंट राजेश कुमार प्रतिकुलपति का करीबी था। जांच चल रही है।

बृजेश मिश्रा, एसपी क्राइम