-काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स परेशान,, एडमिशन के लिए कट ऑफ मा‌र्क्स लिंकलाइन पर अपलोड

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पिछले तीन दिनों से ठप चल रही है। दूसरी ओर एलएलबी, एमएड, एमए मासकॉम व एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग ख्म् सितंबर को होनी है। लेकिन वेबसाइट के ठप होने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन इसे सही कराने में जुटा हुआ है। फिलहाल लिंकलाइन पर प्रवेश संबंधी इंफॉर्मेशन अपलोड कर दी गई है।

एसएमएस से भेजी गयी सूचना

यूनिवर्सिटी ने लॉ सहित चारों कोर्सेज का कट ऑफ मा‌र्क्स भी लिंक लाइन में अपलोड कर दी है। निर्धारित सीट से तीन गुने अधिक कैंडीडेट्स काउंसलिंग में बुलाए गए हैं। चयनित कैंडीडेट्स को एसएमएस भी भेज दिया गया है। ऑनलाइन काउंसलिंग कैंपस स्थित लॉ व सोशल वर्क फैकल्टी में होगी। सर्टिफिकेट के वेरीफिकेशन के लिए कैंडीडेट्स को सुबह 9.फ्0 बजे बुलाया गया है। बीएचयू में चल रहे आंदोलन को देखते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो। शंभू उपाध्याय ने काउंसलिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को लेटर लिखा है।