PATNA: पटना कॉलेज में बीए पार्ट वन के लिए सेकेंड लिस्ट निकलने के बाद से एडमिशन का आंकड़ा बढ़कर अब ब्0ब् हो गया है। शुक्रवार को भी विभिन्न जिलों के बड़ी संख्या में छात्रों ने काउंसलिंग के लिए पार्टिसिपेट किया। सबसे अधिक रूचि वाले विषयों के लिए सीटें करीब-करीब भर चुकी है। इसमें अंग्रेजी, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, समाजशास्त्र आदि विषय शामिल है। एडमिशन इंचार्ज प्रो। रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही सीटें भर जाएगी। ख्भ् के बाद कोई एडमिशन नहीं होगा। उधर, भाषा विज्ञान के विषय जैसे हिंदी, अरबी, बांग्ला, संस्कृत, मैथिली आदि के लिए आवेदन बहुत कम मिले हैं। लेकिन डायरेक्ट एडमिशन का प्रावधान आने से यहां भी एडमिशन का दौर जारी है। फी ख्भ् जुलाई से जमा होगा।

नॉन गारंटेड की कांउसलिंग आज

पटना साइंस कॉलेज में बॉयो ग्रुप के लिए बीसी वन और एससी की नॉन गारंटेड सीट पर कांउसलिंग की जाएगी। बीसी वन के लिए कुल 79 सीट हैं जबकि एससी के लिए ख्0 सीटें। शुक्रवार को एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में मैथ ग्रुप की काउंसलिंग हुई। इसमें बीसी वन की क्ब्ब् सीट के लिए काउंसलिंग हुई। उधर, बीएन कॉलेज में बीएससी बॉयो ऑनर्स पार्ट वन की काउंसलिंग में जनरल और अन्य रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थी शनिवार को हिस्सा लेंगे।