1. स्विट्जरलैंड
 इस देश में एक प्रस्ताव पेश किया गया है जिसके मुताबिक हर बेरोजगार को प्रतिवर्ष 30 हजार डॉलर बेसिक इनकम के रूप में दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर 5 जून को वोट दिया जाएगा। इस प्रस्ताव के हिसाब से हर बेरोजगार को बिना किसी शर्त के प्रति माह करीब 1.65 लाख रुपये मिलेंगे। वहां की सरकार के आंकड़ो के मुताबिक 8 में से 1 व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जा सकता है।

2. फ्रांस
इस देश में बेरोजगार होने के साथ-साथ कई अन्य बातों के लिए भी भत्ता दिया जाता है। यहां पर बीमार होने पर, 50 साल से कम उम्र के कर्मचारी होने पर, बिना बच्चे के सिंगल व्यक्ति या दो बच्चों के साथ एक कपल होने पर शर्तों के साथ कई तरह की सुविधाएं और भत्ता दिया जाता है। यहां पर बेरोजगारों को 6,959 यूरो यानी करीब 5.21 लाख रुपये भत्ता के तौर पर दिया जाता है। इस देश में इस भत्ते के दावेदार करीब 26 लाख लोग है लेकिन सिर्फ 1,000 से कम लोग ही ऐसे है जिनको 5.21 लाख रुपये का भत्ता मिलता है।

3. जर्मनी
यहां पर कई स्तर पर लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। सोशल इंश्योरेंस सिस्टम के तहत प्रीमियम का भुगतान करने वाले लोगों को भी यहां पर बेनिफिट दिया जाता है। पूरी तरह से बेरोजगार लोगों को यहां पर फ्लैट रेट पर भत्ता दिया जाता है। यहां पर अकेले रहने वाले बेरोजगार को 391 यूरो प्रति माह (करीब 29 हजार रुपए), शादीशुदा बेरोजगार को 353 यूरो (करीब 26 हजार रुपए), जो स्वतंत्र रूप से नहीं रहते उनको 313 यूरो (करीब 23 हजार रुपये), बेरोजगार पेरेंट्स को हर बच्चे के लिए जिनकी उम्र 7 से 14 साल के बीच है को 261 यूरो (करीब 19 हजार रुपए) और बेरोजगार पेरेंट्स को 7 से कम उम्र के हर बच्चे के लिए 229 यूरो यानी करीब 17 हजार रुपये का भत्ता दिया जाता है।

4. आरयरलैंड
यहां पर बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कुछ शर्तों को मानना होगा। यहां पर भत्ता पाने के लिए आपकी उम्र 66 साल से कम होनी चाहिए और आपको सात में से तीन दिन के लिए बेरोजगार होना चाहिए। इसके साथ ही आपको अपने आपको वहां के डिपॉर्टमेंट ऑफ सोशल प्रोटेक्शन में अपने आपको प्रूफ करना होगा की आप काम के लिए फिट है और आपका सोशल इंश्योरेंस में कुछ कंट्रीब्यूशन भी होना अनिवार्य है। यहां पर बेरोजगार व्यक्ति को हर माह 188 यूरो यानी 14 हजार के करीब भत्ता दिया जाता है। वहीं विकलांग व्यक्ति को हर महीने 350 यूरो यानी 26 हजार रुपये के करीब बेनिफिट दिया जाता है।

5. इटली
यहां पर बेरोजगारों को हर महीने 1,180 यूरो(यानी करीब 88 हजार रुपये) बेरोजगारी भत्ता के तौर पर दिया जाता है। इसके साथ ही 18 से 65 साल की उम्र के विकलांग लोगों को 279.75 यूरो(यानी करीब 21 हजार रुपये) भत्ते के तौर पर दिया जाता है। इस देश में 12.9 फीसदी लोग ही ऐसे है जो बेरोजगार है। भत्ता पाने कि लिए लोगा को यहां पर कुछ शर्तों को भी पूरा करना होता है। इन लोगों को कम से कम दो साल के लिए इंस्टीट्यूट फॉर सोशल सिक्योरिटी से इंर्श्यॉ होना पड़ेगा और साथ ही यहां पर 52 हफ्तों तक कंट्रीब्यूशन भी करना पड़ेगा।

6. जापान
यहां पर हर महीने 153 पाउंड यानी करीब 15 हजार रुपये भत्ते के रुप में दिया जाता है। ये भत्ता मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को भी दिया जाता है।

National News inextlive from India News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk