-इप्सोवा की अवेयर वीमेन, अवेयर फैमिली सेमिनार में गवर्नर ने की शिरकत

-हर छात्रा पांच लोगों को करे शिक्षा के प्रति जागरूक

RANCHI: झारखंड की राज्यपाल द्रैापदी मुर्मू ने कहा कि देश व समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का अहम योगदान है। महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। शनिवार को वह रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में इप्सोवा की अवेयर वीमेन, अवेयर फैमिली प्रोग्राम को संबोधित कर रही थीं।

साइबर क्राइम रोकना बेहद जरूरी

राज्यपाल ने कहा कि आज के परिवेश में समाज को सुरक्षित रखने के लिए माताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आनेवाली पीढ़ी की सुरक्षा, बालिकाओं पर साइबर अपराध को रोकना इस तकनीकी युग में स्वस्थ समाज के लिए बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इप्सोवा का साइबर पीस फाउंडेशन के तहत ई रक्षा इनबलिंग डीजिटल मदरहुड पर सेमिनार करना गर्व की बात है।

शिक्षा का अलख जगाएं बेटियां

राज्यपाल ने सेमिनार में कहा कि समाज के विकास में महिलाओं को अपनी महती सहभागिता निभाने का आहवान किया और कहा कि एक छात्रा जो गांव से बाहर निकल कर शिक्षा ग्रहण करती है, जब गांव वापस आए तो कम से कम पांच-सात छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। इस मौके पर प्रशासनिक, उद्योग, शैक्षणिक, मीडिया, लॉ एवं अन्य क्षेत्रों की महिला पदाधिकारी मौजूद थीं।