RANCHI : सुखदेवनगर के चूना भट्ठा की रहने वाली एक युवती ने ओनर किलिंग की आशंका जाहिर की है। उसने सुखदेवनगर पुलिस को कहा कि वह बालिग है। उसने घर वालों की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी से शादी की है। वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन घर वाले इसके खिलाफ हैं। इधर, पुलिस ने कहा कि इस बाबत दोनों के बयान लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

ऑनर किलिंग का आशंका जाहिर करने वाली युवती मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ती है। मोबाइल के जरिए उसकी दोस्ती राहुल नाम के एक युवक से हुई। राहुल बंगाल का रहने वाला है और पंजाब में नौकरी करता है। दोस्ती के एक साल के बाद दोनों ने पहाड़ी मंदिर में शादी रचा ली। जिस दिन वे शादी कर रहे थे, युवती के पिता को इसकी जानकारी मिल गई। वे अपने कुछ सहयोगियों के साथ मंदिर पहुंचे और उसे जबरन अपने साथ ले आए, जबकि वे दोनों कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। युवती ने बताया कि व अपने पति के साथ पंजाब जाना चाहती है।