-सीबीआई की विशेष अदालत में नहीं हुए न्यायिक कार्य

-दुमका कोषागार से अवैध निकासी का है मामला

RANCHI(17 March): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद तथा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 31 के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला के दुमका कोषागार से निकासी मामले में सोमवार को फैसला सुनाएगी। गौरतलब हो कि लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा तथा अन्य पहले से ही चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। इधर, शुक्रवार को अदालत ने बिहार के तत्कालीन महालेखा परीक्षक समेत महालेखाकार कार्यालय के तीन अधिकारियों के खिलाफ इसी मामले में मुकदमा चलाए जाने की लालू प्रसाद की याचिका स्वीकार करते हुए तीनों को समन जारी करने का निर्देश दिया था। चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में तीन करोड़, तेरह लाख रुपए का गबन हुआ था।

ट्रेनिंग कार्यक्रम को लेकर न्यायिक कार्य नहीं हुए

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह का प्रशिक्षण कार्यक्रम होने के चलते शनिवार को अदालत में न्यायिक कार्य नहीं हो सके। इसी कारण चारा घोटाला के दुमका कोषागार से जुड़े लालू, जगन्नाथ मिश्रा एवं 29 अन्य के मामले में जो फैसला आना था वह अब सोमवार को आएगा। लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि चारा घोटाला के इस मामले में अब अदालत अपना फैसला सोमवार को सुनाएगी।