- रैली के दौरान महामना के चित्र के ऊपर झाड़ू लगाने के मामले में कोर्ट ने परिवाद दर्ज करने का दिया आदेश

VARANASI: ख्भ् मार्च को बेनियाबाग मैदान में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली के दौरान मंच के पीछे लगे बैनर में महामना के चित्र के ऊपर बनी झाडू वाले प्रकरण को लेकर केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस मामले को आई नेक्स्ट ने उठाते हुए ये सवाल पूछा कि ये महामना का अपमान या सम्मान। इसके बाद बीएचयू के एक कर्मचारी रमेश चंद्र राय ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। कोर्ट ने मंगलवार को इस प्रकरण में सख्ती दिखाते हुए परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया है।

गणेशपुरी कॉलोनी, सुसुवाहीं के रहने वाले रमेश ने महामना के चित्र के ऊपर झाड़ू लगाने पर इसे महामना मदन मोहन मालवीय का अपमान बताते हुए पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, शाजिया इल्मी, संजय सिंह और गोपाल राय के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसके बाद रमेश चंद्र के अधिवक्ता पीएन राय के जरिए दाखिल परिवाद में कहा है कि ख्भ् मार्च को बेनिया पार्क में आयोजित आम आदमी पार्टी की सभा में राजनीतिक उद्देश्य से अपना हित साधने के लिए महामना मदन मोहन मालवीय जी के चित्र का दुरुपयोग किया गया जिससे उनके प्रति श्रद्धा रखने वालों के हृदय को गहरा धक्का लगा है। परिवादी ने आरोपियों को कोर्ट में तलब कर दंडित करने का अनुरोध किया था।