-बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस में मुंह बांधकर चलना किया प्रतिबंधित

-बढ़ रहे अपराध को रोकने की दिशा में की गयी कवायद

VARANASI

चेहरे को लोगों की नजर और मौसम की बेरहमी से बचाने के लिए मुंह को कपड़े से ढक कर चलने वालों के लिए यह खबर खास है। जी हां अगर बीएचयू कैंपस में मुंह ढक कर चलते पाये गये तो उनकी खैर नहीं। कैम्पस में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस में मुंह बांध कर चलने पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दिया है। कोई स्टूडेंट या बाहरी व्यक्ति कैम्पस में मुंह बांधकर चलता पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

बढ़ गयी हैं अपराधिक घटनाएं

बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस में हो रही छिनैती, मारपीट आदि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कैंपस में मुंह बांधकर चलना प्रतिबंधित किया है। एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि इससे अपराधियों के पहचान में परेशानी होती है। वे घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इसके साथ ही बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वाले और ब्0 किमी प्रति घंटा की स्पीड से अधिक तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेगा। इसके तहत जांच अभियान भी शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेंडिंग की जा रही है।