-सर्च किया तो मिली लूटी हुई 8 भैंसे, एस्कॉन टेंपल की गौशाला से सटी डेयरी में वारदात

BAREILLY: पीलीभीत रोड पर एस्कॉन टेंपल की गौशाला से गायों की लूट की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर व सीओ मौके पर पहुंचे और रात में तलाशी शुरू की गई। इतनी देर में पुलिस-प्रशासन की सांस फूल गई, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि गौशाला से सटी डेयरी में हमला बोलकर पशु तस्करों ने 8 भैंसे लूटी थीं। पुलिस ने रात में ही 8 भैंसे बरामद कर ली हैं। वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप से गाय लेकर जा रहे दो पशु तस्करों बाबू और साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। इतनी बड़ी वारदात को दिन भर पुलिस दबाने में लगी रही।

केयर टेकर के साथ की मारपीट

गौशाला के पास में मैनेजमेंट कॉलेज संचालक की डेयरी है। रात में डेयरी की देखरेख वीरेंद्र कर रहा था। इसी दौरान 8 बदमाश डेयरी में घुस गए और तीन भैंस, एक भैंसा, और तीन पडरे लूट लिए। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। वीरेंद्र ने यूपी 100 को गौशाला से जानवर लूटने की सूचना दी तो तुरंत पुलिस हरकत में आ गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा से जानवर बरामद कर लिए। एसडीएम सदर कुंवर पंकज ने बताया कि गौशाला में लाइट के इंतजाम नहीं है। इसके अलावा मंदिर में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जानवर बरामद कर लिए गए हैं।