-सरकार द्वारा फार्वड ट्रेडिंग पर रोक लगाने और खुदरा व्यपार में एफडीआई को बंद करने की मांग

JAMSHEDPUR: सोमवार को डीसी ऑफिस के बाहर महंगाई के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया गया। पार्टी के सचिव जयकांत सिंह ने बताया कि सरकार महंगाई पर रोक लगाने के लिए कारगार कदम उठाए। झारखंड में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फार्वड ट्रेडिंग पर रोक लगया जाए और खुदरा व्यपार में एफडीआई को बंद किया जाए। इस दौरान पार्टी के दिनेश प्रसाद सिंह, एस विश्वकर्मा, जयशंकर, रमेश मुखी, अयोध्या राम, रामदास, करुवा अंबुज कुमार ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।

रोड एक्सीडेंट में खलासी की मौत

सोमवार को चौका-चांडिल मार्ग पर रोड एक्सीडेंट ट्रक के खलासी की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर यूपी के मिर्जापुर निवासी राकेश कुमार, सुमित कुमार व भोला कुमार ट्रक में सवार होकर चौका-चांडिल रोड से जा रहे थे। सुमित ने बताया कि वे तीनों लोग गम्हरिया से ट्रक में माल लोड कर बनारस की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में चौका-चांडिल मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी ट्रक की चपेट से बचने के दौरान चालक राकेश कुमार ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक पटल गया। घटना के बाद तीनो को स्थानीय लोगों की सहायता से एमजीेएम हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ट्रक के खलासी भोला कुमार की मौत हो गयी। घायल राकेश और सुमित की स्थिति नाजुक बनी हुई है।