सूबे में तेजी से बढ़ा है अपराध 
दीपंकर ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सूबे में कानून का राज कायम रहेगा। लेकिन पच्चीस सालों से लालू नीतीश का ही शासन रहा है बावजूद इसके दलितों, पिछड़ों और अकलियतों का  न्याय नहीं मिला है। उन्होंने चुनाव के दौरान हुए स्टिंग का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें साफ साफ स्वीकारा जा रहा है कि कैसे नरसंहारों को अंजाम दिया गया है। दींपकर ने सरकार के अपील की अमीर दास आयोग को पुर्नबहाल करे। उन्होंने कहा कि नीतीश कह रहे हैं कि   किया जा रहा है लेकिन इसके जड़ में जाने की जरूरत है.

माले का जन कन्वेंशन 3 को
मालूम हो कि माले का जन कन्वेंशन 3 दिसंबर को भारतीय नृत्य कला मंदिर में होगा। इस कन्वेंशन में सभी वाम दलों के नेता सिरकत करेंगे और इसका उद्घाटन माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे। वहंी 1 से 6 दिसंबर के वाम पार्टियों द्वारा सांप्रदायिकता विरोधी सप्ताह मनाया जाएगा.

 

सूबे में तेजी से बढ़ा है अपराध 

दीपंकर ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सूबे में कानून का राज कायम रहेगा। लेकिन पच्चीस सालों से लालू नीतीश का ही शासन रहा है बावजूद इसके दलितों, पिछड़ों और अकलियतों का  न्याय नहीं मिला है। उन्होंने चुनाव के दौरान हुए स्टिंग का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें साफ साफ स्वीकारा जा रहा है कि कैसे नरसंहारों को अंजाम दिया गया है। दींपकर ने सरकार के अपील की अमीर दास आयोग को पुनर्बहाल करे। उन्होंने कहा कि नीतीश कह रहे हैं कि   किया जा रहा है लेकिन इसके जड़ में जाने की जरूरत है।

 

माले का जन कन्वेंशन 3 को

मालूम हो कि माले का जन कन्वेंशन 3 दिसंबर को भारतीय नृत्य कला मंदिर में होगा। इस कन्वेंशन में सभी वाम दलों के नेता सिरकत करेंगे और इसका उद्घाटन माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे। वहंी 1 से 6 दिसंबर के वाम पार्टियों द्वारा सांप्रदायिकता विरोधी सप्ताह मनाया जाएगा।