- CPMT में टोटल 14,500 कैंडीडेट्स के लिए बने थे 28 सेंटर्स

VARANASI:

कंबाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) में कैंडीडेट्स को एक ओर जहां फिजिक्स के क्वेश्चंस ने परेशान किया तो वहीं बॉटनी व जूलॉजी ने राहत दी। सोमवार को सीपीएमटी में पार्टिसिपेट करने वाले अधिकतर कैंडीडेट्स का कुछ ऐसा ही अनुभव रहा। डिस्ट्रिक्ट के 28 सेंटर्स पर सीपीएमटी के लिए टोटल 14,500 कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड थे। कैंडीडेट्स की बायोमीट्रिक अटेंडेंस दर्ज करने के साथ ही एग्जाम की वीडियोग्राफी भी कराई गयी। सूबे के एलोपैथिक, डेंटल, होम्योपैथी, आयुर्वेद व यूनानी कॉलेजेज में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस आदि के कॉलेजेज में एडमिशन के लिए सीपीएमटी कराया जा रहा है। इसके लिए 56 ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे।

OMR पर काले धब्बे की कम्प्लेन

अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में सीपीएमटी में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडीडेट अविनाश सोनकर (चंदौली), कौटिल्य श्रीवास्तव (पुणे), वर्षा (जौनपुर), आरिफ (पांडेयपुर) ने बताया कि ओएमआर सीट पर काला धब्बा था, जिसकी वजह से गोला बनाने में प्रॉब्लम आई। कैंडीडेट्स ने ऑब्जर्वर से इसकी कम्प्लेन की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।