- पिपराइच के हसनगंज की घटना

- बुढ़ऊ चाचा का पटाखे का है गोदाम

- पटाखे की आवाज से गूंजा पड़ोस का गांव

- पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

GORAKHPUR: पिपराइच के टोला हसनगंज में बुढ़ऊ चाचा पटाखे वाले के गोदाम में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। पटाखों की आवाज से आस-पास के गांव वालों के बीच हड़कंप मच गया। सभी आग बुझाने के लिए गोदाम की ओर दौड़ पड़े। गोदाम में लगे टीन शेड 20 फट ऊपर उड़ गए थे। इसकी जानकारी पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।

दहशत में आ गए गांव वाले

जंगल धूसड़ के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से 500 मीटर पश्चिम सीवान में बुढ़ऊ चाचा पटाखे वाले का गोदाम है। शनिवार को सुबह वह गोदाम बंद कर घर चले गए। करीब 1.30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज तूफान के साथ बादल फटने से आकाशीय बिजली गिरी। इससे गोदाम में आग लग गई और रखे पटाखों से भयंकर विस्फोट हुआ। इस दौरान टीन शेड 20 फीट ऊपर चला गया। आवाज सुनकर गांव वाले दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोदाम पर कोई भी सदस्य नहीं था। मौके पर पिपराइच पुलिस और दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।