दरअसल इमारत की छत पर एक प्रशिक्षण देने वाला हेलीकॉप्टर आ गिरा था। खबरों के अनुसार हेलीकॉप्टर का इंजिन खराब हो गया जिसकी वजह से इसे आपातकालीन लैंडिग करनी पड़ी।

पांच मंज़िला इमारत से आनन-फानन लोगों को बाहर निकाला गया है। हेलीकॉप्टर के पायलट और उनके सहयोगी सुरक्षित हैं। हालांकि उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों में हेलीकॉप्टर को दमकल विभाग और पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था।

कुछ ख़बरों के ये हेलीकॉप्टर सरकारी कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का है। जैसे ही हेलीकॉप्टर छत के पास आया इमारत में रहने वाले लोगों को भारी शोर सुनाई पड़ा। थोड़ी ही देर बाद इमारत में रहने वाले लोग छत पर पड़े हेलीकॉप्टर को हैरानगी भरी निगाहों से निहार रहे थे।

International News inextlive from World News Desk