-हाईवोल्टेज लाइन में फंस गई थी पतंग, निकालने में जान चली गई

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : बर्रा में मंगलवार को पतंग उड़ाने का शौक एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हुआ। मासूम छत के ऊपर पतंग उड़ा रहा था। इसी बीच पतंग हाईवोल्टेज तार में फंस गया। छत के बगल से गुजर रही तार में पतंग को निकालने के लिए जैसे ही उसने हाथ बढ़ाया वो तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मां उसको बुलाने के लिए छत पर गई तो वहां उसकी लाश को देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।

पोस्टमार्टम कराने से मना किया

बर्रा सी ब्लाक में रहने वाले सुरेश कुमार ठेकेदार हैं। उन्होंने औलाद न होने पर बहन के बेटे रोहन शुक्ला (12) को अपने साथ ही रखते थे। वो क्लास-5 का स्टूडेंट था। अंशुल पतंग उड़ाने का शौकीन था। मंगलवार को वो पतंग उड़ाने के लिए छत पर गया था। करंट लगने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था। इधर, अंधेरा होने पर सुरेश की पत्नी ने उसको नीचे आने के लिए आवाज दी, लेकिन वो न तो छत से नीचे आया और न ही कोई जवाब दिया। वो उसको बुलाने के लिए छत पर गई तो वहां पर उसकी लाश फर्श पर पड़ी थी, जिसे देख वो बदहवास हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।