हाल ही में 'Creature 3D' के प्रमोशनल सांग में सुरवीन चावला और रजनीश दुग्गल के हॉट और इंटीमेट सींस चर्चा में रहे हैं. इसके अलावा भी फिल्म में बोल्ड सींस की भरमार होने की बात की जा रही है. इसके बावजूद बिपाशा बसु की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'क्रीचर 3डी' को सेंट्रल फिल्म सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दिया है. कहा जा रहा है कि यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है और इसका डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है. फिल्म में काफी बोल्ड सीन हैं.

'Creature 3D' को यूए सर्टिफिकेट मिलने के बाद बेहद खुश बिपाशा का कहना है, उन्हें खुशी है कि अब बच्चे भी अपने पेरेंटस की गाइडेंस में फिल्म को इंज्वॉय कर सकेंगे. बिपाशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी खुशी को शेयर करते हुए पोस्ट भी किया.



इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तान से आए एक्टर्स का नंबर बढ़ता जा रहा है. हुमैमा मलिक और फव्वाद खान के बाद इस फिल्म से भी एक पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास नकवी बॉलीवुड में अपना डेब्यु करने जा रहे हैं कर रहे हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk