आरटीजीएस के जरिए

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आयोजित करवाने को लेकर डीडीसीए के अधिकारियों को अब दिल्ली हाई कोर्ट का सहारा है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली हर कीमत पर इस मैच को दिल्ली में आयोजित करवाना चाहते हैं। यही कारण है कि सोमवार को डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रवींद्र मनचंदा ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें इस मैच को आयोजित करने के लिए दस करोड़ रुपये आरटीजीएस के जरिये दे दिए जाएं। डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि अगर बीसीसीआई सुबह दस करोड़ रुपये की राशि उन्हें दे देता है तो वह दिल्ली सरकार के मनोरंजन कर विभाग में पांच करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि जमा कर देंगे।

हासिल करने की प्रक्रिया

इसके साथ ही मैच के लिए अनुमति लेने का प्रयास करेंगे। अगर मनोरंजन कर विभाग से उचित प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो वह हाई कोर्ट का रुख करेंगे। जिससे उनके लिए मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। वह हर कीमत पर मैच कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एमसीडी से भी जरूरी अनुमति को लेकर उनकी बात हुई है और हर बार की तरह इस बार भी वह अदालत के जरिये अनुमति प्राप्त कर लेंगे। उम्मीद है कि उन्हें अनुमति मिल जाएगी। डीडीसीए के अध्यक्ष एसपी बंसल ने कहा कि हम जीजान से जुटे हैं। डीडीसीए उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि वह सभी तरह की स्वीकृति हासिल करने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk