यहां दिखाया ऐसा कमाल

टी-20 लीग के पांचवे मैच में 13वां ओवर कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में था। इस ओवर की पहली गेंद का सामना करने मैदान में उतरे थे केदार जाधव। ब्रेथवेट की गेंद पर जाधव ने देखते ही देखते ऐसा शॉट खेला कि क्रिकेट फैन्स को अपनी माही की याद आ गई। केदार जाधव के मारे इस हेलिकॉप्टर शॉट को देखकर स्टेडियम में बैठा उनका हर एक फैन खुशी से झूम उठा।

पढ़ें इसे भी : टी-20 में इस रिकॉर्ड को बनाने में मलिंगा को लग गए 10 साल

शानदार फॉर्म को रखा बरकरार

गौरतलब है कि एक बार फिर से जाधव ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। इसी के साथ उन्होंने बंगलुरु के लिए बेहद अहम पारी खेली है। जबरदस्त शॉट्स खेलते हुए इन्होंने 37 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जाधव की इस पारी में इन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी जड़े।

पढ़ें इसे भी : पत्नी का दिल तोड़ कर डर रहे हैं गंभीर, कहीं वो मार ही ना डाले

धोनी शॉट लिस्ट में किया खुद को शामिल

याद दिला दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके हेलीकॉप्टर शॉट के लिए जाना जाता था। वहीं अब इस टी-20 मैच में बंगलुरु की ओर से खेलते हुए ऐसा ही एक बेहतरीन शॉट मारा केदार जाधव ने भी और कर लिया खुद को धोनी की कतार में खड़ा।  

पढ़ें इसे भी : IPL 2017: सबसे ज्यादा रन बनाने में कोहली से आगे निकले रैना, टॉप 5 में ये खिलाड़ी हुए शामिल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk