क्रिकेट में वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़े मुकाबले यानि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में चिर प्रतिद्वंदी इंडिया पाकिस्तान काफी समय 4 जून को एक बार फिर से आमने सामने होंगे तो इस मौके पर इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेटर्स के बीच की इस फाइट को देखना आपका जोश दोगुना हो जाएगा।

इशांत शर्मा बनाम कामरान अकमल 2012:
साल 2012 में T20 मैच के दौरान जब पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान इशांत शर्मा द्वारा फेंकी गई नो बॉल पर आउट होने से बच गए तो उन्होंने इशांत के लिए मजाकिया कमेंट किया। इसके बाद अगली ही बाल पर जब इशांत ने उन्हें अपनी बॉल से चकमा दिया तो ये दोनों खिलाड़ी पिच पर ही एक दूसरे पर चिल्लाते हुए आपस में भिड़ गए। अगर अंपायर और युवराज सिंह इशांत को वहां से न हटाते तो दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई भी हो सकती थी। आप खुद देखिए ये नजारा।

 

 

हरभजन सिंह बनाम शोएब अख्तर 2010:
इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच का आखिरी ओवर चल रहा था और भारत का जीत के लिए 7 बॉल्स पर 7 रन बनाने थे। ऐेसे में शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को परेशान करने वाली बॉल डालने के बाद जैसे ही उन्हें उकसाया। इन दोनों के बीच मैदान पर जमकर बहस शुरु हो गई। हालांकि हरभजन सिंह ने कुछ ही सेकेंड बाद मोहम्म्द आमिर की बॉल पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी। भारत को जीत दिलाने के बाद हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर को भी अपना दमदार रुख दिखाया और शोएब मायूस होकर चले गए।

 

 

गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल 2010:
एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी विकेट कीपर कामरान अकमल बैटिंग कर रहे गौतम गंभीर के खिलाफ बेवजह की फर्जी आउट अपील कर करके उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। जब गंभीर का पारा हाई हो गया तो उन्होंने खुद ही अकमल से सीधी बात कर ली, कि भईया क्या चाहते हो। इसके बाद तो दोनों के बीच खूब बहस हुई। आखिरकार धोनी को बीच बचाव करना पड़ा, तब जाकर इन दोनों के बीच की फाइट शांत हुई।

 

 

गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी 2007:
इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान हुई इस बिगेस्ट फाइट के कारण गौतम गंभीर ओर शाहिद अफरीदी दोनों के ऊपर फाइन लगाया गया था। मैच के दौरान सिंगल लेने के लिए दौड़ रहे गंभीर बॉलिंग कर रहे अफरीदी से टकरा क्या गए, कि दोनों के बीच जमकर गाली गलौच हुई। अंपायर के रोकने के बावजूद ये दोनों एक दूसरे को गालियां देते रहे। फाइनली मैच के बाद दोनों प्लेयर्स को फाइन झेलना पड़ा था।

 

 

वीरेंद्र सहवाग बनाम शोएब अख्तर 2003:
इस मैच में शोएब अख्तर वीरेंद्र सहवाग को एक के बाद एक बाउंसर फेंके जा रहे थे, ताकि वो शॉट खेलें और आउट हो जाएं। शोएब की इस हरकत से परेशान होकर सहवाग शोएब के पास गए और बोले ऐसी बॉल मास्टर ब्लास्टर को डालो, तब जानें। कुछ ही सेकेंड बाद जब सचिन ने शोएब की बाउंसर पर कई छक्के जड़े तब सहवाब एक बार फिर शोएब अख्तर के पास गए और बोले ‘बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है’। उनका यह डायलॉग काफी चर्चा में रहा था।

 

 

वेंकटेश प्रसाद बनाम आमिर सुहैल 1996:
वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एक बड़ा स्कोर चेज करना था। क्रीज पर जमे पाकिस्तान के आमिर सुहैल ने जब वेंकटेश प्रसाद की बॉल्स पर कई चौके जड़ दिए तो उन्होंने मजाक में प्रसाद को कहा जाओ बॉल फेंको। इसके बाद तो मैदान पर ही दोनों के बीच जमकर गर्मा गर्मी हुई। खैर प्रसाद ने इस कमेंट का बदला अपनी खतरनाक बॉलिंग से लिया और कुछ ही देर में आमिर सुहैल का स्टंप उड़ा दिया।

 

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 50 ओवर के मैच में बनाए 364 रन

किरन मोरे बनाम जावेद मियांदाद 1992:
वल्र्ड कप मैच के दौरान इंडियन विकेट कीपर किरन मोरे ने जब जावेद मियांदाद के खिलाफ आउट के लिए खूब अपील की, तो उन्हें गुस्सा आ गया। अचानक उन्होंने बॉलिंग कर रहे बॉलर को हाथ के इशारे से रोका और कीपर किरण मोरे की तरफ देखकर कुछ ऐसा कमेंट किया कि बताना मुश्किल है। अगली ही बॉल पर बाउंड्री जड़ने के बाद जावेद मियांदाद ने किरण मोरे को चिढ़ाते हुए तीन बार हवा में उछलकर दिखाया। मियांदाद का यह अंदाज काफी वायरल हुआ।

 

दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्के

कपिल देव बनाम माजिद खान खान 1978:
1978 में हुए इस टेस्ट मैच में भारतीय बॉलर पाकिस्तान को 25 ओवर में 125 रन बनाने से रोककर मैच ड्रॉ कराना चाहते थे। मैच के दौरान कपिल माजिद खान को लगातार उनके लेग साइड पर बॉलिंग करा रहे थे, ताकि वो शॉट न खेल सकें। काफी देर तक ऐसी बॉल्स झेलने के बाद माजिद खान को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में लेग स्टंप उखाड़कर दूर लगा दिया और कहा कि यह लेग स्टंप ठीक है, अब बॉलिंग करो। इस बात पर कपिल देव और पाकि प्लेयर माजिद खान के बीच बहस भी हुई।

 

दुनिया के टॉप 10 बेस्ट क्रिकेट फील्डर्स

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk