दिल्ली टीम भड़क गई

जानकारी के मुताबिक कल फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर रणजी मैच के बीच मैच हो रहा था। इस दौरान रणजी ट्रॉफी मुकाबले के 8वें ओवर में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर और कोलकाता के कप्तान मनोज तिवारी मैदान पर ही भिड़ गए। हुआ यूं कि बंगाल के पार्थ सार्थी भट्टाचार्य को दिल्ली के मनन शर्मा ने आउट कर दिया। जिसके बाद मैदान पर मनोज तिवारी बल्लेबाजी कर रहे थे तभी गेंदबाज ने दौड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान मनोज तिवारी ने उसे रोक दिया और हेलमेट मांगने का इशारा करने लगे।  इस दौरान दिल्ली टीम भड़क गई। उसे लगा कि मनोज तिवारी यह सब जानबूझ कर रहे है। जिसके बाद ही तुंरत दिल्ली के मनन ने मनोज तिवारी को कप्तानी छोड़ने की सलाह देने लगे। इसके बाद देखते ही देखते गंभीर भी गुस्साने लगे।

अभद्र भाषा का इस्तेमाल

ऐसे में मैदान पर ही गाली गलौच शुरू हो गया। दोनों ही टीमों के कप्तान एक दूसरे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। ऐसे में जब वे एक दूसरे के ओर बढ़ने लगे तो वहां पर मौजूद अंपायर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान गंभीर ने अंपायर को भी धकिया दिया। शायद इस दौरान गंभीर यह भूल गए थे कि क्रिकेट मैच में अंपायर को छूना बड़ा अपराध होता है, जिससे प्रतिबंध भी लग सकता है। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने एक दूसरे को बाहर देख लेने की धमकी दी। हालांकि बाद में किसी तरह यह मामला शांत कराया गया। इसके बाद नियमों के तहत दोनों टीमों के कप्तानों पर जुर्माना लगा हैं।सूत्रों की मानें तो इस दौरान दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर पर मैच फीस का 70 प्रतिशत और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी पर 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk