पुलिस ने बरामद किया शव

पुलिस के अनुसार, साबरमती नदी के गांधी ब्रिज और दधीचि ब्रिज के बीच में बुजुर्ग संतोख सिंह का शव मिला। अहमदाबाद फायर एंड इमर्जेंसी सर्विस ने रविवार दोपहर उनका शव बरामद किया। रविवार को जिस वक्त उनके दादाजी का शव मिला, उस समय बुमराह टीम इंडिया की तरफ से धर्मशाला में वनडे मैच खेल रहे थे।

मैदान पर गेंदबाजी कर रहा था यह भारतीय खिलाड़ी,घर से आई बुरी खबर

मां ने नहीं मिलने दिया

84 वर्षीय संतोख सिंह उत्तराखंड से जसप्रीत से मिलने अहमदाबाद आए थे। संतोख सिंह अहमदाबाद में अपनी बेटी और जसप्रीत की बुआ रविंदर कौर के घर पर रुके थे। रविंदर कौर के अनुसार जसप्रीत की मां ने अपने बेटे को दादा से मिलने नहीं दिया। वे किसी को भी उनसे मिलने नहीं देती थी। संतोख सिंह और जसप्रीत की मां की कथित तौर पर अनबन है, जिसके चलते उन्हें जसप्रीत से मिलने नहीं दिया गया।

मैदान पर गेंदबाजी कर रहा था यह भारतीय खिलाड़ी,घर से आई बुरी खबर

अंतिम समय तक नहीं मिल पाए बुमराह से

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह अपनी मां और परिवार के साथ अहमदाबाद में रहते हैं। उनके पिता का निधन तब हो गया था जब वह सिर्फ 7 साल के थे। राजेंदर कौर का कहना है कि जसप्रीत बुमराह की मां जिस स्कूल में पढ़ाती हैं, वहां भी वह मुलाकात के लिए गए थे। कौर के अनुसार, 'जसप्रीत की मां ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि हमारे परिवार से कोई भी उनके बेटे से किसी तरह से संपर्क करने की कोशिश न करे। उन्होंने जसप्रीत का नंबर देने से भी इनकार कर दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk