एविएशन में है बैचलर डिग्री

उस्मान क्रिकेटर के साथ-साथ क्वालिफाइड कमर्शियल पायलट भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से एविएशन में बैचलर डिग्री ली है, लेकिन उस्मान को प्लेन उड़ाने से ज्यादा क्रिकेट खेलने में इंट्रस्ट था। इसलिए उन्होंने अपने पायलट का प्रोफेशन बीच में छोड़ क्रिकेट को करियर चुना और इसमें नाम कमाया।

इस क्रिकेटर को आता है हवाई जहाज उड़ाना,वो 5 खिलाड़ी जो क्रिकेट छोड़ कुछ और करने लगे

एंड्रयू फ्लिन्टॉफ

इयान बॉथम के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिन्टॉफ ने क्रिकेट से संन्यास के बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना हाथ आजमाया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बाउंसर के लिए क्रिकेट गलियारों में चर्चित रहे फ्लिन्टॉफ ने 30 नवंबर 2012 को अपने प्रो- बॉक्सिंग का पहला मैच खेला, मैनचेस्टर में हुए इस मुकाबले में फ्लिन्टॉफ ने बाउंसर की बजाय मुक्कों का प्रहार करते हुए अमेरिका के रिचर्ड डाउसन को प्वाइंट के आधार पर हराकर अपना पहला मैच जीता।

इस क्रिकेटर को आता है हवाई जहाज उड़ाना,वो 5 खिलाड़ी जो क्रिकेट छोड़ कुछ और करने लगे

डैरेन गॉफ

अपनी स्कीडी यार्कर के लिए मशहूर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने क्रिकेट के बाद एक डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाई। लगभग डेढ़ दशक के करियर में इंग्लैंड के लिए 229 टेस्ट विकेट और 235 वनडे विकेट लेने इस गेंदबाज ने 2005 में ‘स्ट्रीक्टली कम डांसिग’ का तीसरा सीजन जीतकर एक डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाई।

इस क्रिकेटर को आता है हवाई जहाज उड़ाना,वो 5 खिलाड़ी जो क्रिकेट छोड़ कुछ और करने लगे

ब्रेट ली

क्रिकेट की दुनिया में रफ्तार के इस सौदागर ब्रेट ली ने क्रिकेट के बाद गिटार और एक्टिंग को अपना साथी बनाया। ब्रेट ली आजकल पूर्व मिस ऑस्ट्रेलिया जस्टिना कैंपबेल के साथ गेटवे नामक ट्रेवल शो को होस्ट करते है। ब्रेट ली ने बॉलीवुड की फिल्म एन इंडियन में अपनी अदाकारी का भी जलवा बिखेरा है। ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते हुए टेस्ट में 310 विकेट और वनडे में 380 विकेट चटकाए।

इस क्रिकेटर को आता है हवाई जहाज उड़ाना,वो 5 खिलाड़ी जो क्रिकेट छोड़ कुछ और करने लगे

क्रिस क्रेन्स

दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर रहे क्रिस क्रेन्स आजकल न्यूजीलैंड में आपको ट्रक चलाते हुए दिखेंगे। क्रिकेट से संन्यास लेते ही क्रेन्स को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्रेन्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए। क्रेन्स ने मजबूरी में बसो की छत साफ करने से लेकर ट्रक चलाने को अपना पेशा बनाया। क्रेन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि अदालत ने उन पर लगे फिंक्सिंग सम्बंधी आरोपों को गलत ठहराते हुए उनको मुक्त कर दिया। अब क्रेन्स को उम्मीद है कि उनकी आर्थिक स्थिति संभल जाएगी।

इस क्रिकेटर को आता है हवाई जहाज उड़ाना,वो 5 खिलाड़ी जो क्रिकेट छोड़ कुछ और करने लगे

इमरान खान

क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडरों की शुमार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद राजनेता के रूप में अपना करियर सवांरा। 1996 में इमरान खान ने पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ नाम की पार्टी की स्थापना की। अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 विश्व कप दिलाने वाले इमरान की एक राजनेता की छवि पुरी दुनिया के सामने उभर कर आई। 2012 में ग्लोबल पोस्ट ने इमरान खान को दुनिया के टॉप 9 लीडर की लिस्ट में तीसरा स्थान दिया।

इस क्रिकेटर को आता है हवाई जहाज उड़ाना,वो 5 खिलाड़ी जो क्रिकेट छोड़ कुछ और करने लगे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk