- हिन्दुस्तान यूनीलिवर के कर्मचारी थे दोनों युवक

रोहनिया के केशरीपुर गांव के सामने जीटी रोड पर गुरुवार की भोर में खड़े ट्रक में कार घुसने से दो युवकों की मौत हो गई। दिवाकर भार्गव (29 वर्ष) और आनंद मोहन (30 वर्ष) हिन्दुस्तान यूनीलिवर के कर्मचारी थे और झांसी में तैनात थे। दोनों कंपनी के काम से कानपुर आए थे, वहां से खाली होने के बाद दोनों वाराणसी में दिवाकर के माता-पिता से मिलने आ रहे थे। दिवाकर भार्गव का घर सिगरा के माधोपुर में है। जबकि आनंद झांसी के गुरुसराय में रहता है। बुधवार की रात दिवाकर ने घर पर कॉल कर बताया कि वह बनारस आ रहा है। माता-पिता उसका इंतजार करते रहे। रात दो बजे के आसपास उसने दोबारा कॉल किया और अपनी लोकेशन रोहनिया क्षेत्र में बताई। कुछ ही देर बाद केसरीपुर गांव के सामने उसकी ब्रेजा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों युवकों को क्षतिग्रस्त कार से निकाला गया मगर मौके पर दोनों ने दम तोड़ दिया। दिवाकर माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर सुन मां बेसुध हो गई थी।