JAMSHEDPUR: लोकमान्य तिलक-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों को देसी कट्टा का भय दिखाकर तीन लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया। हालांकि उनके हाथ मोबाइल फोन छोड़कर कुछ नहीं लगा। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के एकजुट होते ही लुटेरे चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गये। घटना आदित्यपुर-टाटा स्टेशन के बीच दोपहर तीन बजे के बाद की है।

नशे में धुत थे तीनों

ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहुंचते ही गोलमुरी निवासी आमीज नामक एक युवक रेल थाना पहुंचा और रेल पुलिस को मामले की जानकारी दी। आमीज ने पुलिस को बताया कि आदित्यपुर-टाटा के बीच ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी थी। ट्रेन के रुकते ही तीन युवक ट्रेन में सवार हुए इसमें एक के हाथ में देसी कट्टा था। तीनों युवक पूरी तरह से नशे में धुत थे। युवकों ने बोगी में घुसते ही यात्रियों को डराने-धमकाने लगे और सामान छीनने का प्रयास किया। इतने में एक यात्री युवकों के साथ उलझ गया। युवक यात्री का मोबाइल फोन छीन लिए और उसके साथ मारपीट आरंभ कर दिया।

लुटेरों से भिड़े लोग

ट्रेन के अन्य यात्रियों ने साहस का परिचय देते हुए तीनों लुटेरों से भिड़ गये। यात्रियों के आक्रामक रूप को देखते ही तीनों लुटेरे चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले। मारपीट में दो यात्रियों को चोट भी लगी है। हालांकि घायल दोनों यात्री में से किसी ने रेल थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नही करायी। यात्री आमीज के कहने पर रेल पुलिस ट्रेन को एटेंड करने भी पहुंची, तब तक सारे यात्री ट्रेन से उतरकर जा चुके थे।